अश्लील हरकतें करने वाला टीचर अंदर

By: Aug 8th, 2018 12:20 am

 रामपुर बुशहर —रामपुर शहर से लगते एक प्राथमिक पाठशाला में छात्राओं के साथ शिक्षक पर शारीरिक शोषण के संगीन आरोप लगे हैं। इस बात की जानकारी जैसे ही शिक्षा विभाग को लगी, विभाग ने शिक्षक को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही शिक्षक पर पुलिस में आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शिक्षक पर पोक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है। रामपुर के साथ लगते क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला में एक शिक्षक पर काफी समय से छात्राओं के साथ अभद्र तरीके से पेश आने की सूचनाएं आती रहती थीं, जिसकी शिकायत संबंधित नगर परिषद के वार्ड पार्षद द्वारा पहले भी की गई, लेकिन इस बार इस स्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राओं की माताओं ने इस बात की शिकायत प्राथमिक शिक्षा विभाग रामपुर के अधिकारियों से की, जिसके बाद विभाग तुरंत हरकत में आया। यह मामला मंगलवार सुबह का है, जिसके बाद प्राथमिक शिक्षा विभाग रामपुर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तहकीकात की। स्कूल की सभी छात्राओं के बयान कलमबद्ध किए गए। साथ ही शिक्षक के चाल चलन की भी जानकारी एकत्रित की गई। प्राथमिक शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता देखते हुए उच्चाधिकारियों को भी इस बारे में तुरंत सूचित कर दिया, जिसके बाद शिमला से भी प्राथमिक शिक्षा विभाग की तरफ से एक टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने पूरे तथ्य रिकार्ड किए। पुलिस ने भी शिक्षक चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

रामपुर कालेज में छात्र ने शिक्षक को जड़ा थप्पड़; कपड़े भी फाड़े, पांच हिरासत में  लिए

रामपुर बुशहर — रामपुर कालेज में एक छात्र ने शिक्षक को ही थप्पड़ जड़ दिया। छात्र ने शिक्षक के कपड़े फाड़ दिए और काफी देर तक धक्का-मुक्की की। छात्र क्लास से बाहर जाकर फिरे दरवाजे पर लात मारकर भीतर दाखिल हुआ और शिक्षक पर कुर्सी से वार करने के लिए बढ़ा, लेकिन अन्य छात्रों ने उसे रोक दिया। इस वारदात को अंजाम देकर छात्र मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान साहिल निवासी रचोली के तौर पर हुई है, जबकि छात्र के साथ अन्य चार छात्र भी क्लास में मौजूद थे। जिन पर भी कार्रवाई होना तय है। घटना के बाद सभी शिक्षकों ने कक्षा का बायकॉट किया और कहा कि जब तक छात्रों पर सख्त कारवाई अमल में नहीं लाई जाती, तब तक वे कक्षाओं का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे। पुलिस उपअधीक्षक अभिमन्यु ने कहा कि पांचों छात्रों पर मामला दर्ज कर लिया है। सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App