अस्पताल में निजी वाहनों की पार्किंग पर रोक

By: Aug 11th, 2018 12:05 am

ठियोग  – ठियोग सिविल अस्पताल में निजी वाहनों की बढ़ती पार्किग को लेकर एसडीएम ठियोग एमडी शर्मा ने शुक्रवार को खुद मौके का निरीक्षण किया और अस्पताल का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल परिसर में बेतरतीब तरीके से खड़े किए जाने वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के अलावा यहां पर एक पुलिस कर्मचारी को तैनात करने के भी आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा उन्होंने यहां पर डाक्टरों के लिए एक जगह पार्किंग स्थल चिन्हित करने को भी कहा है और साथ ही उन्होंने यहां पर नए अस्तपाल भवन के निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को भी आदेश करते हुए यहां से लोहे का सरिया हटाने को कहा है। गौरतलब है कि ठियोग सिविल अस्पताल परिसर में निजी लगे होते हैं यहां तक कि अस्पताल में तैनात डाक्टरों के वाहनों को भी कई बार गेट के बाहर ही खड़ा करना पड़ता है। जिससे कि मरीजों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस बारे में अस्पताल प्रशासन की ओर बैठक में भी इस मुददे को कई बार रखा है लेकिन यहां पर व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। यहां पर एक होमगार्ड के जवान को भी तैनात करने को लेकर मांग उठी थी लेकिन वो भी ठंडे बस्ते में जाती रही। जबकि इसके अलावा ठियोग सिविल अस्पताल के साथ चल रहे 150 बैड वाले नए अस्पताल भवन को लेकर भी सामाग्री उतारी जाती है जिससे कि समस्या और भी गंभीर है। आधे परिसर में सरिया बजरी व रेत डाली होती है जबकि आधा परिसर निजी वाहनों की पार्किंग के लिए है। ठियोग सिविल अस्पताल में ठियोग के अलावा कोटखाई चौपाल रामपुर आदि से भी लोग इलाज करवाने आते हैं और यहां पर दिनभर काफी भीड़ मरीजों की लगी रहती है। इसके अलावा अस्पताल के लिए जाने वाले रोड की भी हालत खराब है फिर वो चाहे बाजार से निकलने वाला रोड हो या फिर एनएच से कटने वाला रोड़ दोनों ही रोड़ जगह-जगह से धंसे होने के कारण यहां कभी भी हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों की मांग पर कई बार यहां गेट के अंदर चैन लगाने की भी मांग उठी थी जो कि कुछ समय के लिए काम कर रही थी लेकिन उसके बाद अब ये चेन भी यहां पर नहीं लगाई जाती है जिससे कि हर कोई अस्पताल परिसर में अपनी गाड़ी को पार्क करने के बाद निकल जाता है। ठियोग में इसी तरह से कई जगह गलत पार्किंग को लेकर हर दिन जाम की भी समस्या बनी रहती है। इन दिनों ठियोग के रहीघाट से जनोगघाट तक लग रहे ट्रैफिक जाम से हर कोई परेशान है। एसडीएम ठियोग ने अस्पताल परिसर फैली अव्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि शीघ्र ही यहां पर सुधार किया जाए और निजी वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाए जाए। जो वाहन मरीजों को लेकर परिसर के अंदर आ रहे हैं केवल उन्हीं वाहनों को अंदर आने दिया जाए बाकी वाहनों को गेट से बाहर ही रोक दिया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App