आंगनबाड़ी सेंटरों में बनाओ टायलट

By: Aug 1st, 2018 12:05 am

बीएलएमसी की बैठक में एसडीएम नादौन ने दिए आदेश

नादौन -बाल विकास परियोजना अधिकारी नादौन के तत्वाधान में खंड स्तरीय मूल्यांकन समिति बीएलएमसी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत गठित खंड समन्वय योजना समिति बीसीपीसी की बैठकों का आयोजन उपमंडलाधिकारी नादौन दिले राम धीमान की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने आदेश दिए कि सार्वजनिक भवनों में चल रहे जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय सुविधा नहीं है या शौचालय प्रयोग योग्य नहीं हैं वहां प्राथमिकता के आधार पर शौचालय का निर्माण या मरम्मत करवाई जाए तथा जो आंगनबाड़ी केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं के नजदीक हैं उन्हें स्थानांतरित किया जाए। इस बारे में उन्होंने संबंधित खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों से आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए जारी योजनाओं की भी समीक्षा की। इसके अतिरिक्त धीमान ने बताया कि बच्चों, किशोरियों व गर्भवती महिलाओं में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय पोषण मिशन का आरंभ किया गया है। छबैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी नादौन जीत सिंह ने अवगत करवाया कि वर्तमान में छह माह से छह वर्ष तक के 5010 बच्चों व 1586 गर्भवती व धात्री माताओं को पूरक पोषाहार प्रदान किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं के शीघ्र पंजीकरण का आंकड़ा वर्ष 2017-18 में 85 प्रतिशत तक रहा, जबकि जन्म के समय बाल लिंगानुपात 903 लड़कियां प्रति 1000 लड़कों पर थी। इस बैठक में बीडीसी अध्यक्ष सुनील शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष रीना देवी, खंड चिकित्सा अधिकारी नादौन डा. अशोक कौशल, खंड चिकित्सा अधिकारी गलोड़ डा. एस के गौत्तम, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी एचआर जसवाल, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय डा. सतिंदर, तहसील कल्याण अधिकारी सुभाष चंद, थाना प्रभारी महेंद्र परमार आदि ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App