आईजीएमसी में दो दिन से पानी नहीं

By: Aug 11th, 2018 12:05 am

शिमला – बरसात के मौसम में पानी की समस्या कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब पानी की किल्लत अस्पताल पर भारी पड़ने लग जाए तो इससे जरुरतमंद लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। हैरान कर देने वाली बात है कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में दो दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है। जिस वजह से अस्पताल में सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई है। अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं ऐसे में दो दिन से पानी न आने की वजह से अस्पताल प्रशासन को रूटीन के कार्यों में भी अड़चनें आने लगी हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भी आईजीएमसी में मजबूरन कई आपरेशन टालने पड़े। हांलाकि गंभीर आपरेशन के लिए प्रशासन ने पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की हुई थी। शुक्र वार को पानी की कमी की वजह से कई मरीजों को आपरेशन के लिए दूसरी तारीख देनी पड़ी। जानकारी के अनुसार आईजीएमसी में दोपहर बाद तक जब पानी की बूंद तक नहीं आई तो अस्पताल प्रशासन ने टैंकरों के साथ अस्पताल के हर वार्ड, ओपीडी में पानी पहुंचाया। अस्पताल में पानी की किल्लत का सबसे ज्यादा असर शौचालयों पर पड़ा। शौचालयों में पानी फेंकने तक को नहीं रह गया था। जिस वजह से मरीजों को शौचालयों तक जाना दूभर हो गया था। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि कुछ एक वार्डों के अलावा किसी भी जगह पानी की वजह से ज्यादा परेशानी नहीं हुई। जबकि अस्पताल में दो दिनों से पानी की सप्लाई न होने की वजह से लोगों के इलाज में भी दिक्कतें आईं। पानी की कमी की वजह से ज्यादा परेशानी अस्पताल के लेबर रूम और मेन ओटी में रही। जानकारी के अनुसार आईजीएमसी के समीप पानी की मेन पाइप टूटने की वजह से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई। हैरानी तो इस बात की है कि निगम प्रशासन को इस बात की जानकारी होने के बावजूद अस्पताल को पूरा दिन पानी नहीें दिया गया। जिस वजह से मजबूरन बाद में प्रशासन ने स्वयं मरीजों की सहूलियत के लिए पानी के दो टैंकर मंगवाए।

नहीं पहुंचा सुपर स्पेशल वार्ड तक पानी

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को उन मरीजों को भी पानी की सप्लाई नहीं मिली जो तीमारदार एक्सट्रा पैसे देकर स्पेशल ट्रीटमेंट अस्पताल में करवा रहे हैं। अस्पताल की टैंकियों में पानी की मात्रा कम होने की वजह से इन दोनों वार्डो में पानी बिल्कुल भी नहीं चढ़ पाया। अस्पताल में जब टैंकर पहुंचा उसके बाद ही सुपर स्पेशल ओर स्पेशल वार्ड में ट्रीटमेंट करवा रहे मरीजों को सुविधा मिल पाई। आईजीएमसी में पानी की इतनी बड़ी समस्या पहली बार ही सामने आई है। बताया जा रहा है कि अगर इस समस्या का समाधान जल्द नहीं निकाला गया तो आईजीएमसी में कई और आपरेशन मरीजों के टालने पड़ सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App