…आखिर कब थमेगा यह सिलसिला

By: Aug 21st, 2018 12:05 am

घुमारवीं —बारिश के मौसम में हर साल लैंड स्लाइडिंग होने से कई-कई दिन झंडूता के मांडवा पुल के समीप रोड बंद होने से लोग परेशान हैं। समस्या से हर साल जूझने वाले लोगों के जहन में यही सवाल घूम रहा है कि आखिर यह सिलसिला कब तक चलता रहेगा। तथा लोग समस्या से जूझते रहेंगे। लोगों को इस समस्या का स्थायी समाधान कब मिलेगा। भू-स्खलन होने से कोटधार क्षेत्र की हजारों आबादी झंडूता मुख्यालय से कट जाती है। लोगों को झंडूता तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर घूमकर या फिर जान को खतरे में डालकर स्लाइडिंग स्थल को पैदल पार करके जाना पड़ता है। भू-स्खलन होने से स्कूल व कालेज जाने वाले बच्चों सहित आफिस जाने वाले कर्मचारियों को सबसे अधिक परेशानी होती है। जानकारी के मुताबिक कोटधार क्षेत्र को झंडूता मुख्यालय जोड़ने वाला सेतू मांडवा पुल के समीप बारिश के मौसम में हर साल भारी भू-स्खलन होता है। इससे कई-कई दिनों तक झंडूता से शाहतलाई, झंडूता से मरोतन-धनीपखर व झंडूता से डूडियां-ढोलग को आने-जाने वाले लोगों का संपर्क टूट जाता है।  कोटधार क्षेत्र के लोगों को उपमंडलीय व ब्लॉक से संबंधित अन्य कार्यों के लिए झंडूता जाना पड़ता है। लेकिन, बारिश के मौसम में यहां पर पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें व मलबा गिरता है। इससे कोटधार क्षेत्र के लोगों का संपर्क झंडूता मुख्यालय से कई-कई दिनों तक कटा रहता है। इस साल भी लैंड स्लाइडिंग होने के कारण यह रोड करीब पिछले 10 दिनों से बंद पड़ा है। सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए क्लोज कर रखा है। लोगों को मजबूरन स्लाइडिंग वाले डेंजर जोन को जान जोखिम में पार करते हैं। इससे यहां पर सदैव बड़ा हादसा होने का डर रहता है। जबकि कई लोग वाया बरठीं कई किलोमीटर घूमकर झंडूता पहुंचते हैं। इन क्षेत्रों को जाने वाले निगम व निजी बसों के दर्जनों रूट प्रभावित हैं। इससे निगम सहित निजी बस आपरेटरों को भी काफी आर्थिक चूना लग रहा है। निजी बस आपरेटरों का कहना है कि सड़क बंद रहने से बसों के रूट प्रभावित हो रहे हैं। इससे उन्हें प्रतिदिन हजारों रुपयों की चपत लग रही है। उनका कहना है कि हर साल होने वाली इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया, तो बस मालिकों को टैक्स व अन्य पैसा जेब से ही भरना पड़ेगा। क्षेत्र के लोगों में शुमार दिनेश कपिल, प्रदीप गर्ग, अशोक, चुनी लाल, युवराज व रमेश ठाकुर सहित अन्यों ने यहां पर हर साल होने वाली इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App