आग…फोन घुमाते रहो नहीं आएगी फायर ब्रिगेड

By: Aug 19th, 2018 12:05 am

ऊना —दूरसंचार विभाग की लचर कार्यप्रणाली के चलते ऊना में आपात सेवाएं दस दिन से ठप पड़ी है। शिकायत करने के बाद भी बीएसएनएल विभाग कंुभकर्णीय नींद में सोया हुआ है। दूरसंचार विभाग के अधिकारियों के हालात यह हो गए हैं कि शिकायत मिलने के बाद भी दमकल विभाग के 101 तथा 1975-228101 फोन नंबर को जाकर चैक करने की जहमत नहीं उठाई गई, ठीक करना तो दूर। इससे दूरसंचार विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिंह लग गया है। दमकल विभाग ऊना स्टेशन का आपातकालीन नंबर कोई एक या दो दिन से नहीं बल्कि दस दिनों से खराब पड़ा हुआ है। आपदा से जूझ रहे लोग जब 101 नंबर डायल करते हैं तो फायर स्टेशन ऊना में इसकी बैल ही नहीं बजती। रोजाना दर्जनों कॉल आने वाले विभाग को जब एक दिन कोई भी कॉल नहीं आई तो फोन चैक किया गया, जो कि डेड पड़ा हुआ था। इसकी लिखित शिकायत दमकल विभाग ऊना स्टेशन के अधिकारी ने बीएसएनएल के एसडीओ से की। जबकि फोन के माध्यम से कई बार इस समस्या को हल करने की गुहार लगाई गई, लेकिन घोर निद्रा में सोए अधिकारियों-कर्मचारियों की नींद है कि टूटने का नाम ही नहीं ले रही। अधिकारियों व कर्मचारियों के इस निठल्लेपन का खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है, जिन्हें आपात स्थिति में दमकल विभाग की सेवाएं नहीं मिल रही है। प्रदेश सहित जिलाभर में हो रही भारी बारिश के चलते हर समय आपात की स्थिति बनी हुई है। किसी भी समय कोई आपदा आ सकती है, ऐसे में जब दमकल विभाग तक सूचना ही नहीं पहुंचेगी तो रेस्क्यू कैसे होगा। आपदा में फंसे लोग 101 नंबर डायल तो करते हैं, लेकिन फोन खराब होने के चलते दमकल विभाग से संपर्क नहीं हो पा रहा है। कुछ दिन पहले हुई भारी बारिश से बडूही-टकारला की गारनी खड्ड में एक बुजुर्ग दो घंटे से पानी के तेज बहाब में फंसा रहा। इस समय भी स्थानीय लोगों ने 101 नंबर पर कॉल की थी, लेकिन फोन खराब होने के चलते दमकल विभाग को इसकी जानकारी नहीं मिली। थक-हारकर स्थानीय लोगों ने स्वयं हिम्मत दिखाते हुए बाढ़ में फंसे हुए बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि दमकल विभाग के अधिकारियों ने पुलिस कंट्रोंल रूम 100 पर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के नंबर नोट करवा दिए हैं, लेकिन इसे समस्या का हल नहीं समझा जा सकता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App