आज होगा शहीद का अंतिम संस्कार

By: Aug 8th, 2018 12:02 am

जम्मू-कश्मीर के गुरेज में देश के काम आए अंबाला के विक्रमजीत

 बराड़ा— जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सोमवार सुबह आंतकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए चार जवानों में से हरियाणा के तेपला गांव के विक्रमजीत का पार्थिव शरीर बुधवार को लाया जाएगा और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। विक्रमजीत (26) के शहीद होने का समाचार पहुंचने के बाद गांव में शोक का माहौल है। विक्रमजीत की शादी इसी साल 15 जनवरी को यमुनानगर जिले के पावनी गांव की हरप्रीत कौर से हुई थी और वह तीन माह की गर्भवती भी हैं। विक्रमजीत के छोटे भाई मोनू सिंह भी सेना में हैं और गुवाहटी में तैनात हैं। विक्रमजीत के पिता बलजिंदर सिंह एक किसान हैं । विक्रमजीत के दादा करतार सिंह भी फौज में थे। साहा के उप-तहसीलदार नरेश कौशल और साहा थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने शहीद के निवास पर जाकर परिजनों को प्रशासन की ओर से सांत्वना दी। श्री बलजिंदर ने कहा कि जवान बेटे को खोना बेहद दुखद है मगर परिवार को यह गर्व भी है कि उनके बेटे ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। तेपला गांव के सरपंच सुमनीत कौर के अनुसार देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाला यह गांव का चौथा जवान है। उन्होंने बताया कि गांव के लगभग हर घर में से एक बेटा सेना में भर्ती है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने गांव के विक्रमजीत पर गर्व है तथा वे और युवाओं के लिए भी प्रेरणा है।

 इन्होंने किया शहादत को नमन  

विक्रमजीत सिंह की शहादत पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, राज्य मंत्री नायब सिंह सैणी, सांसद रत्न लाल कटारिया, विधायक संतोष चौहान सारवान, विधायक असीम गोयल, मंडल आयुक्त विवेक जोशी, उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने शोक व्यक्त किया है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App