आठ बजे के बाद रोहतांग में नो एंट्री

By: Aug 26th, 2018 12:01 am

प्रशासन ने लिया निर्णय, अंधेरे में नहीं जाने दी जाएंगी गाडि़यां

मनाली— रोहतांग दर्रे पर अब रात आठ बजे के बाद किसी भी वाहन को जाने नहीं दिया जाएगा। रोहतांग दर्रे पर बार-बार हो रहे सड़क हादसों से सबक लेकर प्रशासन ने यह कदम उठाया है। प्रशासन का कहना है कि रोहतांग में कभी भी मौसम खराब हो जाता है और इसी कारण अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। ऐसे में प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि हाल ही में रोहतांग दर्रे पर एक गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण भी खराब मौसम ही था। इससे पहले भी रोहतांग दर्रे पर लेह के एक धर्मगुरु की गाड़ी भी रात के समय रोहतांग से गिरी थी,जिसमें सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बता दें कि लाहुल-पांगी जाने वाले अधिकतर लोग रात के समय ही रोहतांग दर्रे को पार करते हैं। कई बार रोहतांग दर्रे का मौसम खराब रहता है। इस बीच लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यहां सफर करते हैं। मनाली-रोहतांग मार्ग पर गुलाबा में लगाए गए बैरियर को अब बाहन चालक रात आठ बजे के बाद पार नहीं कर पाएंगे। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि गत दिनों राहनीनाला में दो लामाओं और 11 लोगों की दर्दनाक मौत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि आजकल खराब मौसम में रोहतांग मार्ग पर छाई धुंध में वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है। भविष्य में कोई हादसा न हो इसके लिए यह निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मौसम साफ होने के बाद ही रात में वाहनों को रोहतांग पार करने का अनुमति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि रोहतांग मार्ग की देखरेख कर रहे बीआरओ अधिकारियों से रोहतांग मार्ग पर सभी ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर वहां क्रैश बैरियर लगाने को कहा गया है। श्री घरसंगी ने आम जनता से रात आठ बजे से पहले ही रोहतांग पार करने और इस संदर्भ में सहयोग करने का आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App