आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का भी केस

By: Aug 11th, 2018 12:01 am

धर्मशाला— जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती क्षेत्र की एक नाबालिग युवती को बहला-फुसला कर घर से भगाने के आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज किया गया है। शुक्रवार को नाबालिगा के ब्यानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। साथ ही नाबालिगा को भगाने के आरोपी युवक को न्यायालय ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। जानकारी के अनुसार खनियारा गांव के विवेक पर सदर थाना धर्मशाला में एक नाबालिग युवती को बहला-फुसला कर भगाने के आरोप लगे थे। आरोप था कि युवक नाबालिग युवती को स्कूल से वापस आते समय बहला-फुसला कर भगाकर ले गया था।  इस सबंध में नाबालिग के परिजनों ने थाने में नाबालिग युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए युवक पर नाबालिगा को भगाने का शक जताया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांचे आरंभ की। बाद में पता चला कि घर से भागने के बाद युवक उसे मनाली ले गया था, जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी युवक के परिजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ शुरू की। पुलिस जांच का पता लगने के बाद आरोपी युवक युवती को वापस धर्मशाला ले आया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को नाबालिग युवती के ब्यान दर्ज किए गए। उधर, सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी सुनील राणा ने बताया कि युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सत्संग के बहाने दुष्कर्म करने वाला बाबा धरा

भोरंज – पुलिस थाना भोरंज के अंतर्गत पड़ने वाले एक गांव में एक महिला के घर  सत्संग करने के बहाने महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले कथा वाचक को भोरंज पुलिस ने अवाहदेवी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बाबा को न्यायालय ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। महिला ने कथा वाचक आनंद गोपाल पुत्र परमानंद निवासी हरकी पौड़ी हरिद्वार, जो कि  हमीरपुर की ग्राम पंचायत अणुकला के वार्ड नंबर सात गरनाल कलां में किराए के मकान में रहता था, के खिलाफ शिकायत की थी। महिला ने पुलिस में शिकायत की थी कि इस ढोंगी बाबा ने सत्संग के बहाने उसके ही घर महिला के साथ दुष्कर्म किया था। थाना प्रभारी भोरंज राजीव लखनपाल ने बताया कि गिरफ्तार कर आरोपी का रात को ही मेडिकल करवा लिया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App