आशियाने बचाने सड़कों पर उतरे लोग

By: Aug 2nd, 2018 12:20 am

धर्मपुर के समीप प्रभावितों ने एनएचएआई के खिलाफ किया प्रदर्शन

धर्मपुर (सोलन) – अपने आशियानों को बचाने के लिए धर्मपुर स्थित हार्डिंग गांव के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। बुधवार को प्रभावितों ने नेशनल हाई-वे अथारिटी ऑफ इंडिया के खिलाफ शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया। प्रभावितों में आक्रोश है कि एनएचएआई व जिला प्रशासन उनकी समस्याओं पर गौर नहीं कर रही, जबकि गांव के करीब आधा दर्जन मकान ढहने की कगार पर हैं।  फोरलेन के लिए हुई कटिंग व भारी बरसात के कारण घरों एवं पूरी पहाड़ी पर दरारें आई गई हैं। हालांकि इन दिनों बारिश का दौर थमा हुआ है, बावजूद इसके भू-स्खलन का दौर जारी है। लोग घरों में डर-डर कर रहने को मजबूर हैं। प्रभावितों का कहना है कि एनएचएआई की निगरानी में फोरलेन निर्माता कंपनी ने लापरवाही बरती। पहाड़ी की अवैज्ञानिक तरीके से कटिंग कर आज लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। इस धरना प्रदर्शन में प्रभावित अजय गरचा, पवन अरोड़ा, हरिश, दीपक कुमार, श्याम लाल, सोमा देवी, ओम प्रकाश, सतपाल अरोड़ा सहित गांव के करीब दो दर्जन लोग मौजूद रहे। प्रभावितों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते प्रशासन की नींद नहीं खुलती तो आगामी दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि जिन घरों की दीवारों व भू-स्खलन का दौर जारी है, उसके ठीक ऊपर आईपीएच विभाग के तीन जल भंडारण टैंक भी हैं। ये टैंक हर वक्त पानी से भरे होते हैं।  यदि इन टैंकों की नींव कमजोर हो गई तो बड़ी तबाही मच सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App