इंटरनेशनल खेलेगा हिमाचली गबरू  

By: Aug 23rd, 2018 12:04 am

वर्ल्ड ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में दावपेंच लड़ाएगा भरमौर का विशाल

भरमौर— जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर का गबरू अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कजाकिस्तान में होने वाली वर्ल्ड ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधितत्व करेगा। हरियाणा के रोहतक में हुई चैंपियनशिप में विशान ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट हुए हैं। भरमौर के गरोला पंचायत के गुवाड गांव का 19 वर्षीय विशाल सम्याल कजाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में भाग लेगा। विशाल मौजूदा समय में नुरपुर के आर्य डिग्री कालेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ से बातचीत में विशाल ने बताया कि उसके पिता कृषक हैं। वह स्कूल स्तर से ही खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेता आया है। यहीं से उसकी कुश्ती के प्रति रुचि बढ़ी। फिर उन्होंने अमृतसर के तरनतारन स्थित अकादमी से इस खेल के गुर सीखे। हाल ही में हरियाणा में हुई चैंपियनशिप में 70 किग्रा भार वर्ग में विशाल ने स्वर्ण पदक जीता। इसी आधार पर उसका चयन इंटरनेशनल के लिए हुआ है। विशाल सम्याल का कहना है कि उनका मकसद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीत कर देश की झोली में डालना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App