इंटरनेशनल तस्कर का पासपोर्ट जब्त

By: Aug 8th, 2018 12:20 am

सोलन पुलिस का दिल्ली के ठिकाने पर छापा, 28.49 ग्राम चिट्टा भी बरामद

सोलन— सोलन पुलिस को इंटरनेशनल नशा तस्कर का पासपोर्ट हाथ लग गया है। पुलिस ने पासपोर्ट उसके विपिन गार्डन, द्वारका दिल्ली स्थित ठिकाने से बरामद किया है। नशा तस्कर के कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस ने 28.49 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया है। पासपोर्ट मिलने से पुलिस को कई महत्त्वपूर्ण जानकारियां भी हाथ लगी हैं। इससे पुलिस को विदेशी नशा तस्कर का नाम व नागरिकता का भी पता चल गया है। पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने कहा कि पासपोर्ट में नशा तस्कर का नाम लोदरो कोनन ब्राइस है, जो कि फेवरल रिपब्लिक ऑफ नाइजीरिया के लोगोज शहर का स्थायी निवासी है। विदेशी नशा तस्कर ने बिजनेस के आधार पर दिसंबर, 2018 तक बिजनेस के आधार पर भारत का वीजा बनाया हुआ है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार विदेशी तस्कर के साथ एक अन्य व्यक्ति भी रहता था, जो कि इन दिनों फरार है। गौर हो कि चार अगस्त को पुलिस ने नाइजीरियन निवासी लोदरो को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, जो कि इन दिनों पुलिस के रिमांड पर है। रिमांड के दौरान पुलिस इससे कई महत्त्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर रही है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विदेशी तस्कर कितने लोगों से संपर्क में था और वह प्रदेश में कहां-कहां चिट्टा सप्लाई करता था। इससे पूर्व 30 जुलाई को सोलन में आशुतोष अत्री को 11 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद नाइजीरियन पुलिस के हत्थे चढ़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App