इनफिनिक्स ने लांच किया नया स्मार्टफोन

By: Aug 9th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़— इनफिनिक्स मोबाइल, ट्रांसियॉन होल्डिंग्स के ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड, ने भारत में अपनी ग्लोबल ‘स्मार्ट’ सीरीज को लांच किए जाने की घोषणा की है। स्मार्ट-टू में कई ऐसी खूबियों की पेशकश की गई है, जो छह हजार रुपए से कम कीमत में उद्योग में पहली बार पेश की गई हैं। इनमें शामिल हैं. 18ः9फुल व्यू डिस्प्ले, ड्युअल एलईडी फ्लैश के साथ 8एमपी लो लाइट सेल्फी, ड्युअल सिम, ड्युअल वोल्टे ;4जी़ 4जी और फेस अनलॉक। यह डिवाइस दो वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा। 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 5,999 रुपए और थ्रीजीबी एवं 32जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है। इस अवसर पर अनीश कपूर, सीईओ इनफिनिक्स इंडिया ने कहा कि भारत तेजी से हो रहे तकनीकी बदलावों के दौर से गुजर रहा है, जहां पर वर्ष 2018 तक 4जी एलटीई के 85 प्रतिशत भारतीय बाजार द्वारा अपनाये जाने की उम्मीद है, इसलिए बजट सेगमेंट में ड्युअल-वोल्टे स्मार्टफोन की बाजार में काफी जरूरत है। इनफिनिक्स में हमारा लक्ष्य विभिन्न कीमत वर्ग में बेमिसाल उपकरणों की पेशकश करना है, जो हमारे ग्राहकों को प्रीमियम स्मार्टफोन अनुभव उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त बनाएंगे  और स्मार्ट-टू इसी का प्रमाण है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App