इस महीने ज्यादा बारिश, सितंबर में सामान्य

By: Aug 4th, 2018 12:02 am

नई दिल्ली— मानसून के आखिरी दो महीने में सामान्य बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को जारी अपने अनुमान में कहा कि अगस्त और सितंबर महीने में देशभर में 95 फीसदी बारिश होने की संभावना है। हालांकि इसमें आठ फीसदी कम या ज्यादा होने की संभावना बनी रहती है। आईएमडी के हालिया अनुमान के अनुसार, अगस्त में 96 फीसदी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि जून में जारी अनुमान के मुकाबले अगस्त में ज्यादा बारिश हो सकती है। हालांकि इसमें नौ फीसदी कम या ज्यादा होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, 94 फीसदी से कम बारिश दर्ज किए जाने पर मानसूनी बारिश को सामान्य या औसत से कम बारिश माना जाता है, जबकि 94 से 106 फीसदी बारिश को औसत बारिश कहा जाता है। अगर मानसून सीजन में 106 फीसदी से अधिक बारिश होती है तो उसे औसत से अधिक बारिश माना जाता है। मौसम विभाग ने बताया कि मानसून सीजन के आरंभिक दो महीने में यानी जून से लेकर जुलाई अंत तक बिहार, झारखंड और पूर्वोतर राज्यों को छोड़कर देशभर में बारिश का वितरण बहुत अच्छा रहा और सीजन के बाकी हिस्से में भी मानसूनी बारिश की अनुकूल दशा रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मौजूदा मानसून सीजन खेती के लिए अनुकूल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App