ईद-उल-जुहा पर खुदा से अमन और खुशहाली की दुआ

By: Aug 22nd, 2018 6:59 pm

शिमला— किसी ने अमन की दुआ मांगी तो किसी ने आतंकवाद का खात्मा। प्रदेश की खुशहाली के लिए हर मुस्लिम भाई खुदा के आगे दुआ करता दिखा। समां था मुस्लिम समुदाय के पवित्र त्योहार ईद-उल-जुहा का। इस पावन अवसर पर बुधवार को हिमाचल की सभी मस्जिदों में व्यापक भीड़ देखने को मिली। इस दौरान शिमला में जहां मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को गले लगाकर भाईचारे का संदेश दिया, वहीं प्रदेश की खुशहाली के लिए भी अल्लाह से दुआ मांगी। चंबा की मस्जिदों में नजारा देखते ही बन रहा था। यहां चौगान नंबर चार में अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष दिलदार अली शाह ने लोगों को बकरीद की बधाई थी। यही आलम मंडी जिला में भी दिखा। यहां जेल रोड स्थित जामा मस्जिद और राम नगर की मोती मस्जिद में बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने अमन और शांति की दुआ मांगी, जबकि पद्धर के गवाली में समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे के गले लग भाईचारे का संदेश दिया। दूसरी ओर नाहन में कच्चा टैंक स्थित जामा मस्जिद में सैकड़ों लोगों ने नमाज अता की और खुदा से देश की खुशहाली के लिए दुआ की। सोलन जिला में भी पर्व की धूम रही और मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए। इसके अलावा ऊना के टाहलीवाल में मौलाना मोहम्मद राशिद सुल्तान कादरी ने नमाज अता करवाई। पवित्र पर्व पर कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर के अलावा कुल्लू में भी ईद की रौनक खूब दिखी। उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती सहित कांग्रेस नेताओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बकरीद पर बधाई दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App