उज्ज्वला योजना का लाभ उठाएं

By: Aug 27th, 2018 12:02 am

नारायणगढ़ – एसडीएम वीरेंद्र सिंह सांगवान ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सभी बीपीएल, एएवाई (अंत्योदय अन्न योजना) तथा एससी परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। इन वर्गों के जिन लोगों को अब तक गैस कनेक्शन नहीं मिले हैं, वे पात्र परिवार अपने निकटतम गैस एजेंसियों से संपर्क करें। किसी प्रकार की दिक्कत आने पर वे खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपमंडल नारायणगढ़ की ग्राम पंचायतें यह सुनिश्चित करें कि उनके गांव में जिन बीपीएल, एएवाई तथा एससी परिवारों को गैस कनेक्शन अब तक नहीं मिला है और उनके पास पहले से गैस कनेक्शन नहीं हैं, ऐसे परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इन वर्गों के ऐसे परिवारों को जानकारी दें, ताकि उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन दिलवाया जा सके। एसडीएम ने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध करवाने व पर्यावरण को बचाने के ध्येय से समस्त हरियाणा को मिट्टी तेल मुक्त एक अप्रैल 2017 से किया गया है। उन्होंने कहा कि बेहत्तर जीवन के लिए स्वच्छ ईंधन आवश्यक है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए विस्तृत उज्ज्वला योजना संचालित कर लाभान्वित करने का प्रयास कर रही है। इस योजना का लक्ष्य पांच करोड़ से बढ़ाकर आठ करोड़ कर दिया गया है। इस योजना में बीपीएल, एएवाई तथा एससी वर्ग के पात्र परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि एलपीजी के सुरक्षित प्रयोग से ही हम इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार एलपीजी सिलेंडर हमेशा सीधा खड़ा रखें। गैस चूल्हा, सिलेंडर से कम से कम छह इंच ऊपर किसी समतल स्थल पर रखें एवं खाना हमेशा खड़ा रह कर बनाएं। उन्होंने कहा कि  चूल्हे को ऐसी जगह पर रखें जहां बाहर से सीधी हवा न लगे और रसोई में गैस सिलेंडर के अलावा किसी अन्य ज्वलनशील वस्तुओं का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि चूल्हा जलाते समय पहले माचिस की तीली  को जलाएं, उसके बाद गैस ऑन करें। उन्होंने कहा कि रात को सोते समय या बाहर जाते समय रेगुलेटर को हमेशा बंद कर के रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App