उत्तराखंड में निवेश को कदमताल

By: Aug 7th, 2018 12:02 am

देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया ‘इन्वेस्टर्स समिट के लिए ब्रांड लोगो व वेबसाइट का आगाज

देहरादून— मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ‘इन्वेस्टर्स समिट के लिए ब्रांड लोगो व वेबसाइट को लांच किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डेस्टीनेशन उत्तराखंड अंतरराष्ट्रीय व घरेलू निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा। इसमें दुनिया भर से निवेशक, निर्माता, उत्पादक, नीति निर्माता व औद्योगिक संगठन हिस्सा लेंगे। राज्य में निवेश से विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। इससे राज्य के उद्यमियों को भी अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बाहर से आने वाले निवेशकर्ताओं के साथ स्थानीय उद्यमियों का टाइअप कराया जाना चाहिए। इससे दोनों ही लाभान्वित होंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इससे राज्य के युवा उद्यमी भी आगे आएंगे और प्रदेश में इनोवेशन व उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में निवेश अनुकूल माहौल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। हम ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में हिमालयी राज्यों में पहले स्थान पर हैं। अन्य राज्यों में भी अच्छे रैंक पर हैं। हमारे यहां सिंगल विंडो सिस्टम, प्रभावी रूप से संचालित है। कानून व्यवस्था की स्थिति काफी बेहतर है। पिछले समय में बिजली की उपलब्धता बढ़ी है, जबकि दरें लगभग सभी मदों में उत्तर भारत के अन्य राज्यों से कम है। राज्य में स्किल्ड श्रम की उपलब्धता अधिक है। इस अवसर पर आयुक्त उद्योग सौजन्य ने बताया कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए निवेश के लिए 12 मुख्य क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। इनमें खाद्य प्रसंस्करण, हॉर्टिकल्चर, हर्बल व एरोमेटिक, पर्यटन, वैलनेस एवं आयुष, आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा, जैव प्रौद्योगिकी व फिल्म शूटिंग इत्यादि शामिल हैं।

भारी बारिश के कारण रैली स्थगित

देहरादून—देहरादून में भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को परेड़ ग्राउंड में मलिन बस्ती वासियों द्वारा आयोजित आभार रैली को स्थगित करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विधायकों को भी अपने क्षेत्र में रहकर स्थानीय लोगों को बारिश से हुए नुकसान से राहत दिलाने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से देहरादून में लगातार भारी बरसात हो रही है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी हमारी प्राथमिकता सम्मान समारोह या आभार रैली की बजाय लोगों को राहत दिलाना होना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App