उत्तराखंड में स्मैक संग दबोचे पांवटा साहिब के दो तस्कर

By: Aug 8th, 2018 12:01 am

पांवटा साहिब — उत्तराखंड की सहसपुर पुलिस ने पांवटा साहिब की एक महिला नशा तस्कर समेत दो लोगों को लाखों रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एक मोटरसाइकिल सप्लेंडर पर सवार दो अभियुक्तगण धर्मेंद्र एवं सीमा को अवैध स्मैक सहित फतेहपुर से धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई, तो इनके द्वारा बताया गया कि इन दोनों के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। ये दोनों पहले भी मादक पदार्थ की तस्करी में जेल जा चुके हैं। इनकी मुलाकात मादक पदार्थ खरीदते समय छुटमलपुर में हुई थी। उसके बाद ये दोनों लोग मिलकर छुटमलपुर एवं सहारनपुर से साथ में स्मैक लाकर हिमाचल के पांवटा साहिब सहित उत्तराखंड के विकासनगर एवं सहसपुर में पढ़ने वाले स्टूडेंट आदि को मोटे दाम में बेचने लगे। इन्होंने अन्य नशा तस्करों के संबंध में महत्त्वपूर्ण जानकारी दी है, जिस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। आरोपी धर्मेंद्र पूर्व में थाना क्लेमेनटाउन एवं सीमा थाना पांवटा साहिब में नशा तस्करी में जेल जा चुके हैं। एसपी ग्रामीण विकासनगर ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App