ऊना अस्पताल में सुविधाएं सिफर

By: Aug 28th, 2018 12:05 am

ऊना —क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में अव्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को जनहित मोर्चा ने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमन कुमार को ज्ञापन सौंपा है। मोर्चा ने सीएमओ ऊना में मरीजों को पेश आ रही परेशानी सहित अस्पताल में फैली अव्यवस्था से अवगत करवाया। मोर्चा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक माह के भीतर अस्पताल के हालत न सुधरे, तो अक्तूबर माह के पहले सप्ताह में जनहित मार्चा अन्य समाज सेवी संस्थाओं को साथ लेकर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी। जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट ने कहा कि अस्पताल में 24 डाक्टरों के पद हैं, लेकिन अभी भी केवल 19 डाक्टर कार्यरत हैं। पांच पद रिक्त चल रहे हैं। आपातकाल सेवाओं को बेहतर चलाने के लिए कोई प्रयास नहीं हो रहा है। इंडोर रोगियों को पूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। पर्ची कटवाने के लिए घंटो लाइन में लगना पड़ता है। अनके उपकरण अस्पताल में वर्षों से खराब पड़े हैं और कुछ उपकरणों का प्रयोग नहीं हो रहा है। अस्पताल में रोगियों के तीमारदारों के बैठने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है। अस्पताल में पीजीआई के डाक्टरों की ओपीडी शुरू करने का मसला अधर में लटका हुआ है। 20 करोड़ की लागत से बनने वाले मदर चाइल्ड केयर सेंटर का कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसे जल्द शुरू किया जाना चाहिए। पीजीआई सेटेलाइट सेंटर को लेकर भी गंभीर प्रयास होने चाहिए। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम कक्ष को जाने वाला रास्ता ठीक नहीं है।  अस्पताल परिसर में वाहनों की पार्किंग को लेकर कोई बेहतर व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सितंबर माह के भीतर व्यवस्थाएं पटरी पर न आई, तो प्रदर्शन किया जाएगा। उधर, सीएमओ ऊना डा. रमन कुमार ने कहा कि मामले को ज्ञापन मिला है। जनहित मोर्चा के सदस्यों को 29 अगस्त को बैठक के लिए बुलाया गया है, ताकि पूरे मामले की जानकारी ली जा सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल में डाक्टर व स्टाफ की कमी का मामला उच्चाधिकारियों से अवगत करवाया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App