ऊर्जा मंत्री के वक्तव्य के विरोध में विपक्ष का वाकआउट

By: Aug 30th, 2018 8:25 pm

शिमला- पावर पालिसी पर ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा के वक्तव्य पर विरोध जताते हुए विपक्ष ने गुरुवार को सदन से वाकआउट किया। अनिल शर्मा ने ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों पर आधारित वक्तव्य जैसे ही शुरू किया, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इसपर विरोध जताना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा नीति पर मंगलवार को नियम-130 के तहत चर्चा हो चुकी है। इस आधार पर अब मंत्री का वक्तव्य समझ से परे है। प्रश्नकाल के बाद पनपे इस विवाद पर सदन में करीब 15 मिनट दोनों पक्षों की तरफ से जमकर हंगामा हुआ। सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला। इसके चलते मुख्यमंत्री को खुद हस्तक्षेप कर मोर्चा संभालना पड़ा। हालांकि इस मसले पर विपक्ष ने सीएम को भी बोलने नहीं दिया। अंततः विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने दोनों पक्षों को शांत करवाने के बाद ऊर्जा मंत्री के वक्तव्य पर स्थिति स्पष्ट की। विपक्ष इस पर भी नहीं माना और नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर आ गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App