एक नजर

By: Aug 15th, 2018 12:01 am

सीरिया-यमन को लेकर वार्ता

वाशिंगटन — अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने सऊदी अरब के शाह मोहम्मद बिन सलमान को फोन कर सीरिया, इराक, अफगानिस्तान और यमन की स्थिति पर चर्चा की। अमरीकी विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक दोनों नेताओं ने आगामी ईद पर अफगानिस्तान में युद्धविराम के लिए उनके समर्थन के अलावा व्यापक पैमाने पर अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने पर चर्चा की। श्री पोंपियो ने सऊदी अरब द्वारा सीरिया के पूर्वोत्तर इलाके में स्थायिकरण की तत्काल जरूरत को समर्थन देने तथा रियाद के इराकी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए शाह मोहम्मद बिन सलमान को धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने यमन में जारी संघर्ष का समाधान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत के कार्य तथा पारस्परिक हितों के अन्य विषयों की भी समीक्षा की।

बगदाद में विस्फोट दो की जान गई

बगदाद  — इराक की राजधानी बगदाद के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में मंगलवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि विस्फोट राष्ट्रवादी शिया धार्मिक नेता मुक्तदा अल सद्र के गढ़ सद्र सिटी जिला में हुआ। फिलहाल किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। उल्लेखनीय है कि इराक ने गत वर्ष दिसंबर में इस्लामिक स्टेट(आईएस) पर विजयी हासिल करने की घोषणा की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App