एक नजर

By: Aug 30th, 2018 12:02 am

अमित-विकास का पदक पक्का

जकार्ता— भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल ने पुरुषों के 49 किग्रा लाइट फ्लाईवेट और विकास कृष्णन ने 75 किग्रा मिडलवेट स्पर्धा के अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ यहां 18वें एशियाई खेलों में देश के लिये पदक पक्के कर दिए। अमित ने 49 किग्रा लाइट फ्लाईवेट स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में उत्तर कोरिया के जांग रियोंग किम को 5-0 से एकतरफा मुकाबले में हराया। भारतीय मुक्केबाज़ को सभी जजों ने सर्वसम्मति से 30-27, 30-26, 30-27, 30-26, 30-27 से विजयी घोषित किया। विकास ने  75 किग्रा मिडलवेट वर्ग की बाउट में चीनी मुक्केबाज तुहेता एरबिएक तंगलाथियान की कड़ी चुनौती पर काबू पाते हुए 3-2 से क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया। विकास ने यह बाउट 30-27, 30-27, 29-28, 28-29, 26-30 से जीता।

एंथनी-मधुरिका, अचंत शरत कमल-मणिका राउंड-16 में

जकार्ता— भारत के एंथनी अमालराज और मधुरिका सुहास पटकार तथा अचंत शरत कमल और मणिका बत्रा की भारतीय जोडि़यों ने 18वें एशियाई खेलों में बुधवार को टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अपने-अपने मिश्रित युगल मुकाबले जीतकर राउंड-16 में जगह बना ली। एंथनी-मधुरिका की जोड़ी ने राउंड-32 के अपने मुकाबले में इंडोनेशिया के डोनी प्रासेतिया एजी और लिलिस इंद्रियानी की जोड़ी को 3-1 से पराजित किया। भारतीय जोड़ी ने अपना मुकाबला 11-4, 11-13, 11-8, 11-9 से जीता।

महिला स्क्वैश टीम ने पीटा चीन

जकार्ता— भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने 18वें एशियाई खेलों की स्क्वैश स्पर्धा में बुधवार को अपने पूल बी मैच में चीन को 3-0 से पराजित कर दिया। जोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लीकल, सुनाया कुरुविला और तन्वी खन्ना की भारतीय टीम अब गुरुवार को अगले मुकाबले में हांगकांग के खिलाफ खेलेगी। भारतीय महिला टीम ने पिछले मुकाबलों में ईरान को 3-0, थाईलैंड को 3-0, इंडोनेशिया को 3-0 से पराजित किया था।

भारत कयाक-4 की 500 मीटर स्पर्धा के फाइनल में

जकार्ता— भारतीय पुरुष टीम ने पदक को पक्का करते हुए कयाक-4 की 500 मीटर पुरुष स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सेल्वाराज एल्बर्ट, अरामबम चिन सिंह, लाइतोनजाम सिंह और बारोई पुरोहित की भारतीय टीम ने सेमीफाइनल-1 में दूसरा स्थान हासिल किया। सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इस स्पर्धा को पूरा करने के लिए एक मिनट और 33.587 सेकंड का समय लिया। इस स्पर्धा का फाइनल गुरुवार को होगा।

सरजूबाला का सपना टूटा

जकार्ता— महिलाओं के 51 किग्रा फ्लाएवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भारतीय मुक्केबाज सरजूबाला शामजेटसाबम को चीनी खिलाड़ी के हाथों 0-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी, जिससे उनका एशियाड में पदक का सपना टूट गया।

भारत की पुरुष स्प्रिंट टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में

जकार्ता— इस साल विश्व चैंपियनशिप में साइकिलिंग के कीरिन स्पर्धा में का रजत पदक जीतने वाले भारतीय एथलीट एसो ने पुरुषों की स्प्रिंट स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। इस स्पर्धा में शामिल एक अन्य भारतीय एथलीट रंजीत सिंह अंतिम-16 दौर में क्वालिफाई नहीं कर सके।

20 किमी पैदल चाल में भारत के हाथ खाली

जकार्ता— पुरुष और महिलाओं की 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में बुधवार को भारत के हाथ यहां 18वें एशियाई खेलों में निराशा हाथ लगी। महिला वर्ग में खुशबीर कौर चौथे नंबर पर रहकर पदक से चूक गईं। महिलाओं की 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में खुशबीर एक घंटा 35 मिनट 24 सेकंड का समय लेकर चौथे पायदान पर रहीं और पदक से चूक गईं। पुरुषों की 20 किलोमीटर स्पर्धा में देश के मुख्य पैदल चाल खिलाड़ी इरफान कोलथुम थोडी और मनीष सिंह रावत दोनों को ही अयोग्य करार दे दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App