एचआरटीसी में बंद करो आउटसोर्स भर्ती

By: Aug 24th, 2018 12:05 am

केलांग – परिवहन कर्मचारी महासंघ परिवहन निगम में आउट सोर्स पर 350 संवाहकों की नियुक्ति करने की सरकार की घोषणा का कड़ा विरोध किया है। महासंघ इंटक ने इस बात पर हैरानी जताई है कि कुछ दिन पहले ही परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मीडिया में यह बयान दिया था कि परिवहन निगम में भविष्य में सारी भर्तियां सर्विस कमिशन के माध्यम से ही कि जाएंगी और अब अपने ही बयान से हट कर आउट सोर्स पर भर्तियों की बात कर रहे हैं। अन्य विभागों में जहां पर आउट सोर्स पर कर्मचारी कार्य कर रहे है,ं उनको विभागों में समायोजित करने की बात हो रही है, वहीं परिवहन निगम में अब उल्टी गंगा  बहनी शुरू हो गई है। परिवहन कर्मचारी महासंघ इंटक के प्रदेशाध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा है कि परिवहन कर्मचारी महासंघ इंटक निगम में इस आउट सोर्स पर की जा रही भर्ती प्रकिया की कड़ी निंदा करता है और और इस फैसले को वापस लेने की मांग करता है। उन्होंने कहा कि अगर निगम प्रबंधन और सरकार अपने इस फैसले को वापस नहीं लेती है, तो आगामी सप्ताह महासंघ प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाकर  विरोध में प्रदेश स्तर प्रदर्शन आरंभ कर देगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और निगम की होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App