एचपीयू छात्रावासों के खस्ताहाल

By: Aug 6th, 2018 12:05 am

 शिमला  —हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रावासों की हालत खस्ता बनी हुई है। बरसातों में पानी छात्रावासों के अंदर कमरों में आ रहा है, जिसकी वजह से कमरों में सीलन की समस्या बढ़ती जा रही है। सीलन भरे कमरों में रहने के लिए छात्र मजबूर है, लेकिन होस्टलों की मरम्मत के लिए प्रशासन की ओर से अभी तक एस्टीमेट ही तैयार नहीं किया गया है।  विश्वविद्यालय में हजारों छात्र इस समय छात्रावासों में रह रहे है। नए सत्र की शुरूआत विवि में हो गई है और ऐसे में नए छात्र जिन्हें होस्टलों में प्रवेश मिला है वह भी खस्ताहाल होस्टलों के कमरों में रहने को मजबूर है। विश्वविद्यालय में छात्रों को 14 हॉस्टलों की सुविधा दी जा रही है। इसमें से नौ हॉस्टलों में छात्राएं ठहर रही है तो वहीं चार हॉस्टलों में छात्रों को ठहराया जा रहा है। इन हॉस्टलों में से छात्रों के छात्रावासों की मरम्मत तो राज्यपाल की फटकार लगने के बाद एचपीयू ने की थी, लेकिन अन्य छात्रावासों की हालत जस की तस बनी हुई है। कन्या छात्रावासों में भी कहीं खिड़कियों के शीशे टूटे पड़े है तो कहीं छतों से पानी टपक रहा है। इन समस्याओं से छात्रावासों में रहने वाली छात्राएं परेशान है।   किस होस्टल में क्या काम होना है इसके आधार पर सभी होस्टलों पर खर्च होने वाली राशि का एस्टीमेट बना कर विवि प्रशासन को मंजूरी के लिए भेजा जानस है। प्रशासन की अप्रुवल मिलने के बाद विवि चीफ वार्डन की ओर से सुधार कार्य विवि के छात्रावासों में शुरू किया जाएगा।विवि के कन्या छात्रावासों में सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरू की जाने की योजना है।  ाीशों की मुरम्मत तो विवि प्रशासन पहले भी करवा चुका है लेकिन छात्रावासों में बंदरों का आंतक इतना है कि बार- बार खिड़कियों के शीशे टुट जाते है और बंदर होस्टलों के कमरों में अंदर भी घुस आते है। ऐसे में अब विवि प्रशासन की ओर से उसका स्थाई समाधान तलाशा जा रहा है। छात्रावासों में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम करने के साथ ही मुरम्मत का कार्य और कुछ नया फर्नीचर भी स्टडी रूम के साथ ही कॉमन रूम  के लिए खरीदे जाने की योजना है। होस्टलों की हालत सुधारने के लिए प्रशासन ने प्रस्ताव तो तैयार किया है लेकिन इसके लिए बजट का प्रवाधान कब होगा इसके लिए छात्र इंतजार कर रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App