एनएच पर परचेहणी सुरंग का निर्माण हो

By: Aug 9th, 2018 12:09 am

 चंबा —केंद्र सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय उच्च मार्ग द्रम्मण-जोत- चंबा- किलाड़ की डीपीआर को तैयार करने से पहले बुधवार को स्थानीय बचत भवन में आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें विधायक विक्रम जरयाल, पवन नैय्यर और जियालाल विशेष तौर से मौजूद रहे।  एलकेटी  इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित सभा के दौरान एक मत से यह सुझाव दिया गया कि  राष्ट्रीय राजमार्ग पर परचेहणी सुरंग का निर्माण किया जाना चाहिए। इस सुरंग के निर्माण से जहां पांगी घाटी पूरे सीजन जिला मुख्यालय के साथ जुड़ी रह सकती है, वही सामरिक दृष्टि से भी यह महत्त्वपूर्ण रहेगा। आम सभा के दौरान मौजूदा सड़क के मोड़ों को चौड़ा करने और बनाए जाने की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।   कंसल्टेंसी एजेंसी ने बताया कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग का टोपोग्राफी सर्वे का काम करीब 80 फीसदी पूरा कर लिया गया है, जबकि शेष बचे सर्वे का काम भी जल्द पूरा किया जाएगा। इस आमसभा में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जेएस गुलेरिया, अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर,  दिवाकर पठानिया और अरुण पठानिया के अलावा पांगी के पूर्व अध्यक्ष भानी चंद, जिला परिषद सदस्य इंदिरा कपूर, एडवोकेट रविंद्र कुमार, पेंशन कल्याण संघ के पीसी ओबराय, पांगी कल्याण संघ के पीएल ठाकुर, बीआर भारद्वाज, लेखराज के अलावा पंचायत समिति पांगी के अध्यक्ष योगराज शर्मा समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App