एनटीए दिसंबर में करवाएगी ऑनलाइन नेट

By: Aug 27th, 2018 12:01 am

पहले ऑफलाइन था टेस्ट; इस बार दो ही होंगे पेपर, पहली से 30 सितंबर तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया

शिमला – यूजीसी नेट की दिसंबर में होने वाली परीक्षा इस बार ऑनलाइन होगी। अभी तक यह परीक्षा ऑफलाइन होती थी, लेकिन इस बार जब परीक्षा को करवाने की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सौंपी गई हैं, तो एजेंसी ने परीक्षा को ऑनलाइन करवाने का फैसला लिया हैं। इस वर्ष यह परीक्षा दो बार करवाई जा रही हैं। पहली परीक्षा जुलाई माह में सीबीएसई की ओर से करवाई गई थी, और अब दिसंबर में होने वाली परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से करवाई जा रही हैं। यूजीसी नेट के आवेदन की प्रक्रिया भी दिसंबर में होने वाली परीक्षा के लिए पहली सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। छात्रों को ऑनलाइन ही परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। हालांकि अभी परीक्षा की तिथि तय नहीं की गई हैं नौ दिसबंर या इसके बाद परीक्षा करवाई जा सकती है, लेकिन आवेदन की प्रक्रिया पहली से 30 सितंबर तक होगी, इसकी तिथि एनटीई ने तय कर दी है। यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और कालेजों में सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फैलो के लिए होती है। दिसंबर में होने वाली परीक्षा में पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, फीस सब कुछ पहले के नियमों के आधार पर ही रहेगा मात्र परीक्षा को करवाने के पैटर्न में ही बदलाव छात्रों के लिए नया होगा। नेट-यूजीसी की परीक्षा में दो पेपर होंगे, जिसमें पहला पेपर 50 प्रश्नों ओर दूसरा पेपर 100 प्रश्नों का होगा। पहला पेपर 100 अंको का होगा। जिसमें सभी 50 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा। दूसरा पेपर में 100 प्रश्न होंगे ओर सभी प्रश्न छात्रो को करने होंगे। यूजीसी नेट की यह परीक्षा कालेज ओर विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर बनने की पात्रता के लिए आवश्यक है। इसके साथ ही जो छात्र जूनियर रिसर्च फेलोशिप पाना चाहते है उन छात्रों को भी इसी परीक्षा में जेआरएफ पास करने पर प्रति माह फेलोशिप मिलती हैं। जेआरएफ के आवेदन के लिए आयु सीमा 30 वर्ष रखी गयी है। हिमाचल में भी हर साल वर्ष में दो बार होने वाली इस परीक्षा में हजारों की संख्या में छात्र आवदेन करते है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय  से ही हजारों छात्र 100 विषयों में करवाई जाने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा में भाग लेते हैं। शिमला ओर धर्मशाला में परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं जहां प्रदेश के छात्र परीक्षा देते हैं। इस बार ऑनलाइन होने वाली इस परीक्षा से हजारों छात्र उत्सुक है।

यह रहेगा एग्जाम का शेड्यूल

नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पहली से 30 सितंबर तक भरे जाएंगे। इसके लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग और ट्रांसजेंडर के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए, ओबीसी उम्मीदवार के लिए 500 रुपए और अन्य श्रेणियों के लिए 1000 रुपए है। प्रवेश पत्र परीक्षा से कुछ दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App