एसबीआई दुनिया के टॉप-53 बैंकों में शुमार

By: Aug 11th, 2018 12:04 am

नई दिल्ली— सार्वजनिक क्षेत्र का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)विश्व स्तर के शीर्ष बैंकों की श्रेणी में 53वें स्थान पर पहुंच गया है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसबीआई की सूचना के अनुसार इंटरनेशनल फाइनेनशियल अफेयर्स पब्लिकेशंन द्वारा प्रकाशित ‘दि बैंकर’ के जुलाई संस्करण में यह जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि एसबीआई के साथ उसके सहयोगी स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ जयपुर एंड बिकानेर आदि का इसके साथ विलय किया गया, जिसके बाद बैंक में इनकी 6950 शाखाओं का विलय हो गया। विलय के दौरान किसी सहयोगी बैंक के किसी कर्मचारी को हटाया नहीं गया। इस विलय के बाद इस वर्ष 31 मार्च तक एसबीआई की कुल 22 हजार 414 शाखाएं हो गई हैं, जिनमें एक लाख 56 हजार 964 कर्मचारी तथा एक लाख सात हजार 77 अधिकारी शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App