कनाडा में ग्रेजुएशन डिग्री लेगी एलपीयू की छात्रा

By: Aug 9th, 2018 12:02 am

जालंधर — लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के बीटैक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की एक छात्रा तरणजोत कौर शीघ्र ही एलपीयू की कनाडा स्थित पार्टनर यूनिवर्सिटी ऑफ लैथब्रिज में अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए क्रैडिट ट्रांसफर प्रोग्राम के अधीन अपनी ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करेगी। पहले से ही एलपीयू तथा लैथब्रिज यूनिवर्सिटी के बीच हुए एक गठबंधन के अनुरूप एलपीयू की छात्रा तरणजोत कौर पहले दो वर्ष एलपीयू में पढ़ने के उपरांत अब अगले दो वर्ष की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ लैथब्रिज में करेगी। इसके लिए तरणजोत कौर को वीजा मिल चुका है और वह चार सितंबर, 2018 को लैथब्रिज यूनिवर्सिटी में स्टूडैंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम में शामिल होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App