कबाड़ से जुगाड़ की सही पहल

By: Aug 1st, 2018 12:05 am

छविंद्र शर्मा आनी से हैं  

पर्यावरण प्रदूषण आज एक गंभीर विषय बन गया है। आज के भौतिकतावादी युग में अपनी सुख-सुविधाओं के लिए हम प्लास्टिक का उपयोग कर लेते हैं, परंतु प्लास्टिक हमारी नदियों और पर्यटन को नुकसान पहुंचा रहा है। इसके डिस्पोजऑफ के लिए अभी तक कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं है। जिला कुल्लू में प्लास्टिक के इस ग्रहण को मिटाने के लिए उपायुक्त के माध्यम से एक विशेष पहल ‘कबाड़ से जुगाड़’ कार्यशाला का शुभारंभ किया गया है। इसमें युवाओं, महिला मंडलों एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं को जोड़कर सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला मुख्यालय कुल्लू में किया गया, जिसमें इस थीम को लेकर विशेष बल दिया गया कि आखिर प्लास्टिक सहित कबाड़ के अन्य वेस्ट मैटीरियल को हर कहीं फैंकने के बजाय, इसे किस तरह से सजावट अथवा अन्य प्रयोग में लाया जाए। इस कार्यशाला में स्कूल, कालेज सहित विभिन्न महिलाओं व स्वयंसेवियों ने ‘कबाड़ से जुगाड़’ के अपने हुनर को बड़ी प्रमुखता के साथ सामने लाया और वेस्ट सामान से सजावट की ऐसी वस्तुएं बनाईं कि देखने वाले दंग रह गए। अतः ‘कबाड़ से जुगाड़’ की इस योजना को ग्रास रूट पर अमलीजामा पहनाने की जरूरत है, तभी स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App