कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए जल्द बने स्थायी नीति

By: Aug 30th, 2018 12:01 am

हमीरपुर — सरकार के आश्वासनों से नाराज चल रहे प्रदेश भर के कम्प्यूटर शिक्षक  दो सितंबर को 11 बजे बाल स्कूल हमीरपुर में सरकार के रवैये के प्रति अपनी रणनीति बनाने के लिए बैठक करेंगे। इसमें 1456 कम्प्यूटर शिक्षकों को निमंत्रण दिया गया है। प्रदेश कम्प्यूटर शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रोशन मेहता, महासिचव राकेश शर्मा, विशाल शर्मा, नीरज गौतम, राजेश पटियाल, सुनील शर्मा, वीरेंद्र शर्मा व अनिल कुमार ने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षकों ने पिछले 20 वर्षों से लगातार हो रहे शोषण पर सरकार के प्रति रोष प्रकट किया है। संघ ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक शिमला से मांग की है कि इन शिक्षकों को शिक्षा विभाग में समायोजित किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App