30 घंटे खुला रहने के बाद पूरी रात बंद रहा कोटरूपी रोड

By: Aug 21st, 2018 10:31 am

मंडी — करीब 30 घंटे खुला रहने के बाद पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग कोटरूपी फिर सोमवार रात को बंद हो गया है। सोमवार शाम को हुई मूसलाधार बारिश से नाले में बाढ़ से सड़क पर मलबा आ गया, जिसके बाद पहाड़ में लगातार हलचल होती रही। इसके साथ ही सेंसर से चेतावनी मिलने के बाद प्रशासन ने पूरी तरह से कोटरूपी से वाहनों की आवाजाही रोक दी। रात भर हजारों यात्री परेशान हुए है, अधिकतर गाडिय़ां पद्धर में रोक दी गईं और कुछ घटासनी और जोगिंद्रनगर में। 23 दिन बाद रविवार को कोटरूपी मार्ग बहाल हुआ था। एडीएम राजीव कुमार का कहना है कि पिछले साल का हादसा देखते हुए प्रशासन कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहता, इसलिए यातायात रोक दिया गया। मंगलवार सुबह आठ बजे तक यातायात बहाल कर दिया गया था। अगर विभागीय मशीन आपरेटर होता तो रोड बंद न होता। मात्र आधे घंटे में रोड बहाल किया जा सकता था। सुबह भी जोगिंद्रनगर की तरफ से मंडी की ओर गाडिय़ां क्रॉस हुईं।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App