करुणानिधि के अंतिम दर्शन पर भगदड़, दो की मौत

By: Aug 9th, 2018 12:10 am

मरीना बीच पर हुआ दक्षिण की राजनीति के स्तंभ का अंतिम संस्कार, कई नेता पहुंचे

चेन्नई— दक्षिण की राजनीति के स्तंभ कहे जाने वाले एम करुणानिधि का अंतिम संस्कार बुधवार को मरीना बीच पर किया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, रजनीकांत और कमल हसन सहित कई नेता पहुंचे थे। उनकी अंतिम यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा था। इससे पहले तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख करुणानिधि के अंतिम दर्शन के दौरान राजाजी हॉल में भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया। भगदड़ के बात करुणानिधि के शव को हॉल के अंदर ले जाया गया। गौर हो कि करुणानिधि के निधन के बाद उनको दफनाने को लेकर भी विवाद हुआ था। करुणानिधि की पार्टी और उनके समर्थकों ने मांग की थी कि उन्हें चेन्नई के मशहूर मरीना बीच पर दफनाया जाए और उनका समाधि स्थल भी बने, लेकिन तमिलनाडु सरकार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। इसी को लेकर बुधवार सुबह मद्रास हाई कोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट ने करुणानिधि के पार्थिव शरीर को मरीना बीच पर दफनाए जाने की अनुमति दी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App