कविता के सिर केकेएचडी का ताज

By: Aug 2nd, 2018 12:01 am

‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ की प्रतिभागी का कमाल

सुंदरनगर – प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ की प्रतिभागी कविता के सिर ‘किसमें कितना है दम’ फिनाले का ताज सजा है। हाल ही में ‘किसमें कितना है दम’ सीजन-तीन के ग्रैंड फिनाले का आयोजन चंडीगढ़ में किया गया। इसमें सुंदरनगर के सलाह वार्ड के डढियाल की 15 वर्षीय कविता ने नॉर्थ इंडिया में इस रियल्टी शो में प्रथम स्थान झटक कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। कविता की इस उपलब्धि ने हिमाचल के युवा प्रतिभाओं को भी एक नई राह दिखाई है। कविता ने बताया कि सात दिनों तक चंडीगढ़ में चलने वाले इस ग्रैंड फिनाले में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल समेत अन्य पड़ोसी राज्यों से 300 के करीब प्रतिभागियों ने भाग लिया। वहीं दूसरी ओर कविता के पिता दुर्गा दास, माता मीरा देवी, बहन रंजीता ने भी कविता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। कविता डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदरनगर में जमा एक मेडिकल की छात्रा हैं और उनके पिता दुर्गा दास लोक निर्माण विभाग में जेई पद पर कार्यरत हैं व माता मीरा देवी अध्यापिका हैं। किसमें कितना है दम रियलिटी शो में कविता ने अपना सफर महावीर पब्लिक स्कूल के आंगन में आयोजित ऑडिशन शुरू किया और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। कविता ने उसके बाद धर्मशाला व शिमला में भी अपने ऑडिशन दिए और उसके बाद अंतिम चयन जालंधर में आयोजित ऑडिशन से हुआ। कविता ने अपनी इस जीत का श्रेय परिजनों अभिभावकों रिश्तेदारों और स्कूल के सहपाठियों को दिया है। जिनके सहयोग और आशीर्वाद से वह आज इस मुकाम पर पहुंची हैं। कविता को सम्मान स्वरूप मेडल विजेता ट्रॉफी स्मृति चिन्ह 5100 रुपए का चेक देकर नवाजा गया है। यह सम्मान कविता को अंडर-15 कैटेगरी में प्राप्त हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App