कश्मीर बंद, जनजीवन ठप

By: Aug 7th, 2018 12:02 am

श्रीनगर— कश्मीर घाटी में अलगाववादियों की ओर से आहूत बंद के दूसरे दिन सोमवार को दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहने और सड़कों से परिवहन के साधन नदारद रहने से सामान्य जन-जीवन बेहाल रहा। अलगाववादियों ने संविधान के अनुच्छेद 35ए को खत्म करने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाते हुए रविवार से दो दिवसीय बंद का आह्वान किया था। इस बीच श्रीनगर के पुराने इलाके के एमआर गंज, नौहट्टा, खानयार, सफा कदल और रैनावाड़ी थाना क्षेत्रों में एहतियातन कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं। सिविल लाइंस और श्रीनगर के नए बसे इलाकों में दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों पर वाहन भी नजर नहीं आए। कुछ सड़कों पर इक्का-दुक्का निजी वाहन दिखाई दिए। घाटी में सरकारी कार्यालयों और बैंकों में भी कामकाज प्रभावित रहा। अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद को देखते हुए छात्र घरों से नहीं निकले, जिससे क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में सन्नाटा पसरा रहा। इस बीच सुरक्षा कारणों से लगातार दूसरे दिन भी ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। ऐतिहासिक लाल चौक, बादशाह चौक, रीगल चौक, मैसूमा, हरि सिंह हाई स्ट्रीट, बटमालू, रेजिडेंसी रोड और डलगेट सहित शहर के मुख्य व्यावसायिक केंद्रों में व्यापारिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App