कांग्रेस-भाजपा को ठहराया पिछड़ेपन का जिम्मेदार

By: Aug 6th, 2018 12:05 am

संगड़ाह —लोकहित विकास मंच ने उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद अस्पताल व राजकीय महाविद्यालय में खाली पड़े पदों के लिए संबंधित विभागों व सरकार के प्रति रोष जताया। मंच के अध्यक्ष रणजीत चौहान व अन्य पदाधिकारियों ने यहां जारी बयान में राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में कॉमर्स, संगीत व रसायन विज्ञान आदि विषयों को लगाकर कुल आठ प्रवक्ताओं के पद खाली होने को छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। स्थानीय आदर्श जमा दो विद्यालय में भी आधा दर्जन शिक्षकों के खाली पदों को उन्होंने मॉडल स्कूल के नाम पर मजाक बताया। उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल एकमात्र डाक्टर के सहारे होने तथा यहां पैरा मेडिकल स्टाफ के दर्जन भर पद कई साल से खाली होने को उन्होंने क्षेत्र की 41 पंचायतों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करार दिया। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के 27 में से दर्जन भर स्वास्थ्य उपकेंद्र में एक भी कर्मचारी न होने के चलते ताले लगने पर भी उन्होंने चिंता जताई। क्षेत्र के उच्च विद्यालय चोकर में मुख्याध्यापक, दो टीजीटी, कला अध्यापक व शारीरिक शिक्षक सहित सभी पद खाली होने तथा यहां पीएचसी में कार्यरत एकमात्र डाक्टर को संगड़ाह सीएचसी में प्रतिनियुक्त किए जाने को भी दुखदाई करार दिया। लोकहित मंच रेणुकाजी ने दो माह के भीतर उक्त खाली पद न भरे जाने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य उच्च मार्ग तक से वंचित उपमंडल संगड़ाह अथवा रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के पिछड़ेपन के जिम्मेदार क्षेत्र के कांग्रेस व भाजपा नेता हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App