कार पर गिरी चट्टान

By: Aug 12th, 2018 12:07 am

मनाली – पतलीकूहल-पनगां मार्ग में पनगां के समीप भू-स्खलन की चपेट में एक वाहन आ गया है, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे और वे घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात पनगां के दो व्यक्ति आल्टो कार (एचपी 01 के 5576) में सवार होकर पतलीकूहल की तरफ आ रहे थे कि इसी बीच पनगां नाले के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरना शुरू हो गए। ऐसे में कार में सवार दोनों व्यक्ति गाड़ी से तुरंत बाहर निकल गए, लेकिन चट्टान वाहन पर आ गिरी। घटना में दोनों व्यक्तियों को मामूली चोटें आई हैं।  बताया जा रहा है कि पनगां के समीप पहाड़ी दरकने से लोगों में दहशत का माहौल है। उधर, पुलिस का कहना है कि पनगां के समीप हुए भू-स्खलन में एक कार क्षतिग्रस्त हुई है, जबकि इस घटना में दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं। दोनों व्यक्तियों का उपचार क्षेत्र अस्पताल कुल्लू में चल रहा है। पतलीकूहल पुलिस चौकी में तैनात एएसआई दयाराम का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि बरसात के चलते पिछले कुछ समय से मनाली के आसपास के क्षेत्रों में भू-स्खलन का दौर बढ़ गया है। ऐसे में राहगीर भी टेंशन में दिखाई दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App