कुलदीप की ताल पर झूमा नाहन

By: Aug 6th, 2018 12:05 am

 नाहन —हिमाचल निर्माता डा. यशवंत सिंह परमार की 112वीं जयंती की रंगारंग सांस्कृतिक संध्या मंे हिमाचली सुपर-स्टार रिमिक्स किंग व नाटी किंग के नाम से मशहूर कुलदीप शर्मा ने अपने गानों की सुरीली आवाज पर नाहन के लोगांे को मदहोश कर दिया। कुलदीप शर्मा के तरानों पर विधानसभा के अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल व हिमाचल निर्माता डा. वाईएस परमार के पुत्र व नाहन के पूर्व विधायक कुश परमार भी अपने आप को थिरकने से नहीं रोक सके। जिला परिषद भवन नाहन मंे पहली बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल के प्रयास से हिमाचल निर्माता की स्मृति में आयोजित डा. परमार जयंती समारोह के मंच पर जैसे ही कुलदीप शर्मा की सुरीली आवाज गूंजी तो पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कुलदीप शर्मा ने कार्यक्रम का आगाज अपने चिरपरिचत अंदाज मंे गुरु वंदना से किया तथा हिमाचल के सबसे पुराने लोक गीत लागा ढोलो रा ढमाका म्हारा हिमाचलो बड़ा बांका से जिला परिषद भवन मंे उपस्थित श्रोताओं का स्नेह प्राप्त किया। कुलदीप के तरानों की झड़ी रूके नहीं रूकी तथा श्रोताओं की जबरदस्त तालियों की गड़गड़ाहट के बाद कुलदीप शर्मा ने एक के बाद एक अपने प्रसिद्ध गाने प्रस्तुत किए। सूट बाम्बे पियलो, कानो झूमके, राजीव बिंदलो सिरमौरो की शान, नाचो नाचो बोलो नाचो, गोली मारो दुनिया को तथा अपने पुराने गाने बाठणों चाली बोलो जातरे जातरे जैसे तरानों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया। कुलदीप शर्मा ने श्रोताओं के बीच जाकर जमकर नाटियों पर ठूमके लगाए। इसके अलावा मुंदड़ी जोगो न तेरे कानो, यार न मिलणा दिलदार न मिलणा, पानी री टांकी ओ भाई रामा समेत कुलदीप ने करीब तीन दर्जन हिमाचली लोक गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम मंे समां बांधा। कुलदीप शर्मा के जोशीले अंदाज से युवाओं मंे भी खूब जोश भर गया तथा जिला परिषद भवन की दीर्घा मानों कुलदीप के गानों पर झूम उठी हो। कुलदीप ने दो चरणों में अपनी प्रस्तुति दी। इससे पूर्व इंडियन आईडल फेम कृतिका तनवर ने भी मंच पर हिमाचली व हिंदी गानों से अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा। कृतिका ने कार्यक्रम की शुरुआत शिव कैलाशो रे वासी भजन से की। उसके बाद कृतिका ने हिंदी व पहाड़ी गानों की आकर्षक प्रस्तुति दी। कृतिका ने ओ बाबुआ मैं तो जाई लैणा सोलन बाजार, पत्ता पत्ता बुटा बुटा, पान खाइयो सइयां हमारो जैसे गाने प्रस्तुत किए। इसके अलावा वायस ऑफ हिमालय युवा गायक कार्तिक शर्मा ने युवाओं को अपने गानों पर मंत्रमुग्ध कर दिया। । कार्तिक शर्मा ने सिरमौरी गायक मनमोहन शर्मा के साथ भी कुछ युगल प्रस्तुतियां दी, जिसमें आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे, गुलाबी आंखे तेरी देखी, बदन पे सितारे लपेटे हुए की प्रस्तुति से समां बांधा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App