कुश्ती में खिलाडि़यों ने चमकाया नाम

By: Aug 7th, 2018 12:02 am

मोहड़ा में गुग्गा माड़ी कुश्ती के दौरान बोले प्रदेश के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह

अंबाला छावनी— गांव मोहड़ा में समस्त ग्राम निवासियों की ओर से गुग्गा माड़ी कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर गांव के लोगों द्वारा निर्मल सिंह का स्वागत फूल-मालाओं के साथ किया गया। इस कुश्ती दंगल में पहला इनाम एक लाख रुपए, दूसरा इनाम इकतीस हजार रुपए दिया गया। इस अवसर पर निर्मल सिंह ने कहा कि अंबाला के अनेक खिलाड़ी कुश्तियों में अंबाला छावनी का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कुश्ती ने अंबाला को अनेक विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी दिए हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से व्यक्ति का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास होता है और उसमें नेतृत्व, भाईचारे और टीम भावना से कार्य करने जैसे गुण सृजित होते हैं, जो जीवन के हर क्षेत्र में मददगार साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में जहां खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है वहीं उन्हें एक-दूसरे राज्य की संस्कृति, लोक भाषाओं को समझने और सीखने का अवसर भी मिलता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच मोहड़ा अमरजीत सिंह, पूर्व सरपंच करतार सिंह टक्कर, जगबीर सिंह, नंबरदार, अंग्रेज सिंह, रविंदर सिंह टेनु, पाल सिंह, बलजीत सिंह, जगतार सिंह, जय सिंह, जरनैल सिंह, बलविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह ढींडसा, कुलविंदर ढींडसा, चरणजीत सिंह, बहादुर सिंह, गुरमीत सिंह, दारा सिंह व इकबाल सिंह भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App