केरल को दस करोड़ की मदद

By: Aug 18th, 2018 12:02 am

बारिश के प्रकोप से जूझ रहे दक्षिणी राज्य की सहायता को आगे आया पंजाब

चंडीगढ़— पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने बाढ़ प्रभावित केरल राज्य के लिए दस करोड़ रुपए की राहत राशि की देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घोषित राहत में से पांच करोड़ रुपए पंजाब के मुख्यमंत्री राहत कोष से सीधे केरल के मुख्यमंत्री के राहत कोष में दिए जाएंगे तथा शेष पांच करोड़ रुपए की तैयार खाद्य और अन्य सामग्री रक्षा मंत्रालय के माध्यम से वहां हवाई मार्ग से भेजी जाएगी। प्रवक्ता के अनुसार बिस्कुट, रस, पानी की बोतल, मिल्क पाउडर समेत लगभग 30 टन के एक लाख फूड पैकेट लेकर वायु सेना का विमान रविवार को केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को रवाना होगा तथा शेष खाद्य सामग्री वहां की सरकार द्वारा मांगे जाने पर भेजी जाएगी। पंजाब सरकार यहां से 30-30 टन खाद्य सामग्री की चार खेप केरल भेजेगी।  इस बीच, मुख्यमंत्री की अपील पर राज्य के आईएएस अधिकारी संघ के सदस्यों ने केरल में राहत उपायों के लिए अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लिया है।  मुख्यमंत्री ने राज्य के अन्य सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों तथा विभिन्न स्वयंसेवी और कल्याणकारी संस्थाओं से भी इसी तरह की अपील की है।

ट्रक की भिड़ंत से चालक की मौत

चंडीगढ़—दरिया गांव और मौली जागरा के बीच आने वाली सड़क पर पड़ने वाले अंडर ब्रिज के पास एक मिनी ट्रक और बाइक सवार के बीच हुई भिड़ंत में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह उस समय हुआ जब पीडि़त कंपनी के काम से अमृतसर जा रहा था। तेज रफ्तार मिनी ट्रक की टक्कर से वह सड़क पर गिर गया और ट्रक का पहिया उसके सिर से होता हुआ गुजर गया। घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जीरकपुर के रहने वाले सूरज के रूप में हुई है। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामले में हिट एंड रन की धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App