केरल बाढ़ पीडि़तों की मदद को बढ़ाएं हाथ

By: Aug 20th, 2018 12:10 am

शिमला -देश भर में बरसात का कहर लोगों पर इस तरह टूट रहा है कि कई क्षेत्रों में जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। केरल में तो स्थिति सबसे ज्यादा बदतर है। केरल में बाढ़ से कई मासूमों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा। केरल में बरसात के इस कहर से लोगों को बचाने के लिए विभिन्न संस्थाएं और लोग आगे आ रहे है। इसी कड़ी में हिमाचल से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हाथ बढ़ाया है। विद्यार्थी परिषद ने लोगों से राहत कोष राशि देने की अपील की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विवि इकाई ने केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए शिमला में राहत कोष एकत्रित किया। इस मौके पर इकाई अध्यक्ष योगराज डोगरा व सचिव अंकित चंदेल ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 19 से 25 अगस्त तक पूरे भारत में केरल बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए धन इकट्ठा करेगी। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि धन संग्रह का मकसद भयंकर त्रासदी से पीडि़तों की सहायता करना और उनका जीवन पुनः पटरी पर लौटाना है। इस दौरान विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष ने जनता से अपील करते हुए कहा कि केरल बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए आमजन आगे आए, ताकि उनके अस्त-व्यस्त जीवन को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App