कैलाश मानसरोवर यात्रा पर 200 श्रद्धालु फंसे

By: Aug 6th, 2018 12:02 am

देहरादून – कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए करीब 200 तीर्थयात्री मौसम खराब के कारण नेपाल में फंस गए हैं। नेपाल में भारतीय दूतावास ने रविवार को बताया कि तकरीबन 200 तीर्थयात्री खराब मौसम की स्थिति के कारण फंसे हुए हैं। एक बयान में भारतीय दूतावास ने कहा कि हमारे मुख्यालय को चार अगस्त की शाम को पता चला कि सिमीकोट में 124 तीर्थयात्री और 50 अन्य हिल्सा में हैं या हिल्सा आने वाले हैं। दूतावास के मुताबिक सिमीकोट में 500 तीर्थयात्रियों के रहने और सवार होने के अलावा शुरुआती चिकित्सा जांच और फर्स्ट ऐड की भी सुविधा है। दूतावास का कहना है कि लोगों की संख्या ज्यादा नहीं है। उपयुक्त मौसम और सामान्य स्थिति होने पर सभी फंसे लोगों को निकालने के लिए फ्लाइट्स से एक दिन लगेगा। दूतावास ने आगे कहा कि सिमीकोट/हिल्सा/नेपालगंज में मिशन के प्रतिनिधि सतर्क हैं और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मिशन किसी भी आपात स्थिति में फंसे हुए तीर्थयात्रियों की सुरक्षित और समय पर निकासी सुनिश्चित करेगा। वहीं, जानकारी के मुताबिक कैलाश मानसरोवर यात्रियों का 12वां दल बीते 29 जुलाई से अल्मोड़ा में ही रुका हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App