कैलिफोर्निया में सिख से मारपीट, देश लौटने को कहा

By: Aug 7th, 2018 12:02 am

न्यूयार्क— अमरीका के कैलिफोर्निया में दो श्वेत लोगों ने नस्लीय टिप्पणी करते हुए 50 वर्षीय सिख व्यक्ति के साथ कई बार मारपीट की और कहा कि तुम्हारा यहां स्वागत नहीं है। अपने देश वापस जाओ। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस इस जघन्य घृणा अपराध की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि यह घटना पिछले हफ्ते कैलिफोर्निया में केयेस और फुटे रोड चौराहे पर हुई। स्टॉनिसलॉस काउंटी के शेरिफ ऐडम क्रिस्टियनसन ने कहा कि इस हमले की घृणा अपराध के तौर पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय के एक सदस्य के खिलाफ यह घृणित अपराध है। शेरिफ सर्जेंट टॉम लेत्रास ने बताया कि 50 वर्षीय पीडि़त स्थानीय प्रत्याशी के प्रचार के लिए कुछ लगा रहा था तभी दो श्वेत व्यक्तियों ने उसकी पिटाई की। पिछले कुछ वर्षों में कैलिफोर्निया में सिख समुदाय के खिलाफ घृणा अपराध बढ़ गए हैं। इस राज्य में सिखों की सबसे बड़ी आबादी रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App