कोबरा ने आधी रात जगाए सीएम

By: Aug 30th, 2018 12:03 am

मंडी के खलियार में एक परिवार ने वन विभाग के बाद मुख्यमंत्री को लगा दिया फोन

मंडी— सांप को देखकर बडे़-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं और सांप कोबरा हो तो फिर डर का अंदाजा भी लगाया जा सकता है, लेकिन मंडी में एक घर में निकले कोबरा सांप ने मंडी से लेकर शिमला तक प्रदेश सरकार को हिला दिया। मंडी में खलियार एक घर में मंगलवार आधी रात को कोबरा सांप निकल आया। इसके बाद परिवार वन विभाग को फोन लगाता रहा, लेकिन जब वन विभाग से समय पर रिस्पोंस नहीं मिला, तो परिवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ही आधी रात को फोन लगा दिया। मंडी में वन विभाग तो परिवार के बोलने पर नहीं जागा, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री आधी रात को उठ गए। उन्होंने इसके बाद तुरंत उपायुक्त को फोन लगाया और परिवार की सहायता करने के लिए कहा। इसके बाद उपायुक्त मंडी उक्त घर पर पहुंचे और सांप को सपेरे व विभाग की मदद से पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार मंडी के व्यवसायी निपुण मल्होत्रा के साथ यह घटना घटी है। उनके परिवार के लोग सोए ही थे कि घर में लगभग दस फुट सांप निकल आया। इसके बाद निपुण के अनुसार उन्होंने वन विभाग से संपर्क किया, लेकिन वन विभाग तुरंत हरकत में नहीं आया, तो उन्हें डर के मारे मुख्यमंत्री को ही फोन लगा दिया। निपुण ने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनके फोन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मंडी प्रशासन को मौके पर भेजा, जिसके बाद सांप को पकड़ा जा सका और परिजनों व पड़ोसियों ने राहत की सांस ली। उन्होंने कहा कि उनका परिवार इसके लिए मुख्यमंत्री का आभारी तो है, लेकिन उन्हें इस बात का भी गर्व है कि मुख्यमंत्री ने आधी रात को भी उनकी बात को इतनी गंभीरता से लिया। वहीं उपायुक्त मंडी ऋगवेद ठाकुर ने बताया कि इस तरह का मामला रात को आया था और मौके पर जाकर सांप को पकड़ कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App