कोरिया ने लौटाए अमरीकी सैनिकों के अवशेष

By: Aug 3rd, 2018 12:04 am

1950 से 1953 के दौरान कोरियाई युद्ध में मारे गए थे जवान

वाशिंगटन— उत्तर कोरिया में 1950 से 1953 के दौरान में मारे गए अमरीकी सैनिकों के संभावित अवशेष वाशिंगटन पहुंच गए। दोनों देशों के नेताओं के बीच हुए समझौते के तहत कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने यह अवशेष लौटाए थे। दक्षिण कोरिया से संयुक्त राष्ट्र अमरीका के राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे ताबूतों के अंदर रखे गए 55 सैनिकों के अवशेष हवाई में अमरीकी नौसैन्य अड्डे पर्ल हार्बर पहुंचे। देश के उपराष्ट्रपति माइक पेंस की अध्यक्षता में एक समारोह यहां आयोजित किया गया था। कोरियाई प्रायद्वीप में 1950 से 1953 तक चले युद्ध में 35,000 से अधिक अमरीकी सैनिक मारे गए थे। करीब 7,700 सैनिक अब तक लापता हैं। इनमें से ज्यादातर सैनिक उत्तर कोरिया की सीमा में लापता हुए थे। उधर, अमरीकी सैनिकों के अवशेष वापस भेजने पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन को धन्यवाद दिया है और यह भी कहा है कि वह उनके साथ मुलाकात को लेकर काफी आशान्वित हैं। श्री ट्रंप ने ट््वीट करते हुए कहा कि अपने वादे पर कायम रहने के लिए तथा हमारे सैनिकों के अवशेष वापस भेजने की प्रकिया शुरू करने के लिए आपका धन्यवाद, आपने जो कार्रवाई की है मुझे उस पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ है। एक अन्य ट््वीट में उन्होंने कहा कि इस प्यारे पत्र के लिए भी धन्यवाद, मैं आपसे मुलाकात को लेकर आशान्वित हूं। पेंस के पिता भी कोरियाई युद्ध का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि अमरीका तब तक प्रयास करना बंद नहीं करेगा जब तक कि कोरियाई युद्ध में जान गंवाने वाले हर सैनिक के अवशेष स्वेदश वापस नहीं आ जाते।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App