क्लास से गैर हाजिर छात्रों पर रखें नजर

By: Aug 4th, 2018 12:05 am

 नूरपुर —जिला कांगड़ा में नशे को जड़ से उखाड़ने के लिए बॉर्डर क्षेत्रों में पंजाब पुलिस के साथ चलाए संयुक्त अभियान के बाद जिला पुलिस जल्द ही पूरे जिला में नशे को रोकने के लिए जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है। एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने नूरपुर थाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस अभियान के तहत शिक्षा उपनिदेशक सहित जिला के सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को लिखित नोट निकाल कर आह्वान किया है कि अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों पर पूरी निगरानी रखें खासकर ऐसे छात्रों पर भी नजर रखें, जो पढ़ाई की क्लासों से गैरहाजिर रहते हैं। एसपी ने शिक्षण संस्थानों से आह्वान किया गया है कि नशे के खात्मे के लिए पुलिस का सहयोग करें तथा शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई की कक्षाओं से गैरहाजिर रह रहे  छात्रों पर खास निगरानी रखें तथा जिन छात्रों पर नशे में संलिप्त होने का शक हो उनकी काउंसिलिंग की जाए। एसपी कांगड़ा ने थाने में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछा कि जब सिविल अस्पताल नूरपुर में रात को कुछ लोग हुड़दंग मचा रहे थे तो अस्पताल से थाने में फोन किए जाने पर फोन क्यों नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि अस्पताल सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं को थाने के चार मोबाइल फोन नंबर उपलब्ध करवाए, ताकि यदि किसी एक नंबर में कोई समस्या हो तो दूसरे नंबर का प्रावधान हो।  एसपी ने थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में हुई रात की हुड़दंग की घटना की पूरी जांच कर आरोपियों पर मामला दर्ज कार्रवाई करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App