खरूणी हत्याकांड में एक गिरफ्तारी

By: Aug 19th, 2018 12:20 am

नालागढ़ में आरोपियों को पनाह देने के साथ कत्ल की साजिश के आरोप में धरा युवक

बीबीएन— औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत खरूणी में निजी स्कूल मालिक की घर में घुस कर निर्मम हत्या करने के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने इस संगीन वारदात की साजिश रचने वाले स्थानीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छह अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें पड़ोसी राज्यों में दबिश दे रही हैं। पुलिस के हत्थे चढ़े स्थानीय युवक ने न केवल हत्यारोपियों को पनाह दी, बल्कि उनके साथ मिलकर लूटपाट व हत्या का पूरा षडयंत्र रचा। हालांकि पुलिस के हत्या के पीछे की असल वजह तक तो नहीं पहुंची है, लेकिन जांच में सामने आया है कि हथियारबंद नकाबपोश आरोपी शिवालिक स्कूल के मालिक के घर लूटपाट के इरादे से ही दाखिल हुए थे और इसी दौरान उन्होंने लूटपाट के बाद स्कूल मालिक भगत राम सैणी की हत्या कर दी। गहन तफतीश के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े निहला खेड़ा नालागढ़ निवासी गुरदेव सिंह पुत्र दलीप सिंह, जो कि खेड़ा में मोबाईल व फोटो स्टेट की दुकान के साथ एक जिम में पार्टनर भी है, ने इस मामले के अरोपियों की मदद की। पुलिस ने गुरेदव सिंह को शनिवार शाम नालागढ़ कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।  पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में दो स्थानीय युवकों सहित पांच अन्य युवकों, जो कि पड़ोसी राज्योें के रहने वाले हैं, ने मिलकर इस वारदात कोे अंजाम दिया।  पुलिस को इस मर्डर केस को सुलझाने  में सीसीटीवी कैमरोें की फुटेज, मोबाइल टावर के डंप डाटा सहित कुछ स्थानीय लोगों से मिले इनपुटस ने काफी मदद की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 120 बी के तहत साजिश रचने का मामला दर्ज किया है। एसपी बददी रानी बिंदु सचदेवा ने बताया कि खरूणी हत्याकांड मामले को पुलिस ने करीब-करीब सुलझा लिया है। इस मामले में एक साजिशकर्ता गुरदेव सिंह निवासी निहला खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

क्या है मामला

12 अगस्त रविवार देर रात खरूणी स्थित शिवालिक स्कूल के मालिक भगतराम सैणी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। बदमाशोें ने मृतक भगत राम सैणी की पत्नी व बेटे गौरव को भी घायल कर दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App