खुद दें नशे को नकेल

By: Aug 11th, 2018 12:05 am

पूजा, जवाली

नशे के कारोबारियों के आर्थिक हालात को निखरते और नशे के भंवर में डूबते परिवारों को बिखरते देखा जा सकता है। भारत में नशे के नासूर से जख्मी परिवारों का हिसाब लगाने बैठें, तो यह आंकड़ा हमें रुला देने वाला है। भारत की 30 फीसदी जनसंख्या नशे के दलदल में फंसी हुई है, वहीं विश्व में यह कुल प्रतिशत 38.3 है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट की मानें, तो लगभग हर भारतीय की अकाल मृत्यु का कारण नशा ही है। ऐसे में नशे के उमड़ते इस जंजाल को अब अनदेखा नहीं किया जा सकता है, जब यह हमारी नई पीढ़ी को निगल रहा हो। इयर फार लाइफ लोस्ट स्केल पर भी भारत को 1-5 में 4 अंक हासिल हैं, जिससे यह पुष्टि होती है कि भारत में हर दूसरा व्यक्ति नशे के कारण मर रहा है। शराबबंदी के पर्दे के पीछे गैर-कानूनी धंधे अंकुरित हो रहे हैं, तो ऐसे में शराबबंदी की उम्मीद भी देश को नशे के प्रकोप से नहीं बचा पाएगी। अतः लोगों को खुद ही जागरूक होकर इस जहर को त्यागना होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App