खुले आसमां में पढ़ रहे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धबास के छात्र

By: Aug 20th, 2018 1:54 pm

चौपाल – प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को उचित व्यवस्था मुहैया करवाने के सरकार के दावे की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धबास ने पोल खोलकर रख दी है। इस पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे लगभग दो सौ छात्रो को बारिश और कडक़ती धूप में बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। एक वर्ष पूर्व उक्त स्कूल का भवन अग्नि की भेंट चढ़ गया था। एक वर्ष से छात्र स्कूल के साथ बने रैन शैल्टर, मंदिर की सरांय और स्टेडियम की सीढिय़ों में बैठ रहे है। स्कूल की नन्ही छात्राओं ने कहा कि स्कूल भवन न होने के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उधर स्कूल प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार ने कहा कि स्कूल में भवन निर्माण के लिए एक करोड़ बीस लाख रुपए स्वीकृत हुए है, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इसका अभी तक टेंडर नही किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App