खुले में गंदगी फेंक रहे सेप्टिक टैंकर

By: Aug 19th, 2018 12:15 am

हिमाचल में स्वच्छ भारत मिशन पर लग रहा ग्रहण, कोई पूछने वाला नहीं

धर्मशाला— हिमाचल में लोगों के घरों में बने टैंकों की (मल-मूत्र) सेप्टिक टैंकरों के जरिए सरेआम खुले में फेंका जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सीधे तौर पर ग्रहण सेप्टिक टैंकर खुले में शौचालयों की गंदगी फेंक कर लगा रहे हैं। यह कार्य किसी जिला, राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश में अवैध तरीके से किया जा रहा है। प्रदेश भर में रोजाना सैकड़ों टैंकर खुले स्थानों, नदी, नालों व चोरी से सीवरेज लाइनों के ढक्कन खोलकर खाली किए जा रहे हैं, जो कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ सीधा खिलवाड़ हो रहा है। राज्य व देश में इस समस्या को लेकर कोई भी नीति नहीं बनाई गई है। केंद्र व राज्य सरकारें स्वच्छता का राग तो अल्पा रही हैं, लेकिन सेप्टिक को ट्रीट करने के लिए अभी तक कोई भी प्लान व नीति नहीं बनाई गई है। यह समस्या इतनी जटिल है कि जब किसी जगह एक टैंकर खाली होता है, तो यह पांच हजार लोगों के खुले में शौच करने के बराबर होता है। प्रदेश भर में रोजाना सैकड़ों टैंकर खाली हो रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह टैंकर अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं। इन टैंकरों के मालिकों की किसी भी महकमें में न तो रजिस्ट्रेशन होती है और न ही ये किसी तरह को ब्यौरा किसी एजेंसी को सौंपते हैं। इतना ही नहीं, टैंकरों के मालिक लोगों से सेप्टिक टैंक खाली करने के मनमाने दाम भी वसूल रहे हैं। एक तरफ देखा जाए तो लोगों के सेप्टिक टैंक भर जाने पर खाली करना भी जरूरी है, लेकिन सरकार ने प्रदेश ही नहीं, ब्लकि देश में एक भी सेप्टिक ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगा रखा है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में एक भी सेप्टिक ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित नहीं किया गया है। प्रदेश में शहरी एरिया में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है, लेकिन सीवरेज ट्रीटमेंट और सेप्टिक ट्रीटमेंट प्लांट की अवश्कता प्रदेश में है। इस पर प्रदेश सरकार को नीति लागू करनी चाहिए और प्रदेश में तत्काल प्रभाव में सेप्टिक ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करना चाहिए। वहीं देश भर में उत्तराखंड सरकार ने सेप्टिक ट्रीटमेंट प्लांट पर काम शुरू कर दिया है। इसके बावजूद देश भर में सेप्टिक जुगाड़ के सहारे ही खुले में फेंका जा रहा है।देश भर में इस मामले पर युद्ध स्तर पर कार्य होना जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App