गुग्गावीर मंदिर के लिए अढ़ाई लाख

By: Aug 20th, 2018 12:05 am

नाहन -विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने  शिलाई विधानसभा की शिलाई पंचायत की अछोटी ऐसी बस्ती का दौरा  किया  वहां पहुंचने पर स्थानीय महिलाओं और लोगो ने उनका  भव्य स्वागत किया उसके बाद उन्होंने लोगों की समस्यायों को सुना। कई समस्याओं को तो मौके पर  निपटाया व कई लोगों ने बताया कि हमें गुग्गापीर मंदिर बनाने के लिए पैसों की जरूरत है, जिसमे ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने गुग्गापीर मंदिर के लिए अढ़ाई लाख रुपए दिए । इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं ने बताया कि जमीनी स्तर पर  सरकार द्वारा कोई काम नहीं किए जा रहे हैं। क्षेत्र के  बच्चों को आज घर द्वार शिक्षा मिल रही है। स्कूल-कालेज नजदीक हैं जब कालेज शिलाई में नही था तो बच्चे आर्थिक तंगी के कारण पांवटा एव नाहन नही जा पाते थे जिस कारण कॉलेज की शिक्षा से वंचित रह जाते थे जब से पूर्व सरकार  ने कॉलेज खुलवाया है तब से बच्चे कॉलेज की शिक्षा पूरी कर पा रहेएएसडीएम कार्यलय से भी लोगों को बहुत लाभ मिल  रहा है। उंन्होने कहा  की भजपा की सरकार  तबादले करने की सिवा कुछ कार्य नही कर रही है  सिर्फ बदले की भावना से काम कर रहे है और अधिकारी को प्रताडि़त कर रहे  है।हर्षवर्धन ने कहा कि लोकसभा  चुनाव में भी भाजपा को विधानसभा चुनाव की तरह जवाब देंगे  हर्षवर्धन चौहान ने अपने सम्भोधन में बीजेपी को घेरा की स्थानीय बीजेपी  नेता काम करने की बजय कभी लमिलनाडू घूम रहे है कभी कहि पर हिमाचल कहीं पानी के लिए कहीं सड़क, पुल के लिए अफरा-तफरी मची हुई है।। हिमाचल सरकार को  चाहिए कि हर जिले में प्रशासन को आदेश दें कि जितना नुकसान, जिस जिले में हुवा है उसे मुआवजा दें, जहां फसल बर्बाद हुई है उन्हें फसल का मुआवजा दें, जहां घर टूटे हैं उन्हें भी सहायता राशि दें और जहां पर अभी तक सड़क बंद हैं उसे खुलवाने के आदेश दें, ताकि लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिले। हर्षवर्धन चौहान ने कहा हिमाचल में बीजेपी सरकार न प्रशासन पर शिंकजा कस पा रही है न रेप,हत्या जैसी घटनाएं रोक पा  रही है । उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने तबादलों पर अंकुश नहीं लगाया तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरेगी और जरूरत पड़ी तो  सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे  नहीं हटेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App